यात्रियों को यमुना नदी पार कराने में की जा रही है अवैध वसूली

यात्रियों को यमुना नदी पार कराने में की जा रही है अवैध वसूली

जहानाबाद(फतेहपुर) यमुना नदी के किशनपुर दादों घाट में नाव से पार होने पर यात्रीयो से कर के रूप में अवैध वसूली की जा रही है।बुंदेलखंड आजाद सेना के अध्यक्ष प्रमोद आज़ाद ने किशनपुर दादों घाट में हो रही अवैध वसूली के विरोध में खागा विधायक कृष्णा पासवान को  ज्ञापन देकर जांच कराने और कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया है।आजाद ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अस्थायी पुलों व नाव से पार होने पर किसी भी यात्री से कोई भी कर नही वसूल किया जायेगा।इसके लिये किशनपुर दादों घाट का पीडब्लूडी के माध्यम से इसका टेण्डर भी दिया जा चुका है।यमुना नदी में पीडब्लूडी की दो नावो का संचालन भी प्राइवेट नाविकों को सौंप दिया गया है। जो यमुना नदी पार करने वाले यात्रियों से कर वसूली करते हैं ।यमुना नदी पार करने में अभी भी पहले की तरह यात्री कर भुगतान करना पड़ता है।तथा पीडब्लूडी की मिली भगत से सरकार से खुद टेण्डर का भी फायदा उठा रहे हैं।
जिसकी जांच की जाय। इस मौके पर जय प्रकाश शिवहरे ,रविकांत मिश्रा मौजूद रहे ।