उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में बिजली विभाग की लापरवाही से नगरवासी वा
*पलियाकलां-खीरी--(सुमित शुकला )उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में भी अधिकारी व कर्मचारियों की चल रही है तानाशाही पलिया में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यहां के लोग परेशान हैं। जगह-जगह बिजली के लटकते व नंगे तार व टूटे हुए खंभे, घरों के सहारे तारों से की जार रही सप्लाई दुर्घटना को दावत दे रहे हैं, जिससे आये दिन कोई न कोई दुर्घटना घटित होते रहती है। जिम्मेदार विद्युत विभाग व संबधित अधिकारी इस ओर ध्यान ही नही दे रहा है।
*(गलियो में लटकते तार लोगों के लिए बनते हैं मुसीबत)*
बिजली के लटकते तार के चलते लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही है, जिसके चलते आये दिन करंट के चपेट में आने से मवेशी मरते रहते हैं। वहीं, रास्तों से गुजरने वाले वाहनों से टकराने से लोग दहशत में रहते हैं। कहीं तारों को घर के दीवारों के सहारे बांध कर दौड़या जा रहा है।
नगर की रोडो और गलियों में खभों के जर्जर होने से बढ़ी मुश्किल।
नगर की रोड ऊपर और गलियों में कम से कम सैकड़ों ऐसी जगह हैं जिनमें लटकते तार हादसों का सबब बनते जा रहे हैं कई बार मोहल्ले वासियों ने अधिकारियों से भी इस विषय पर शिकायत की लेकिन ऐसी स्थिति पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है वही उत्तर प्रदेश योगी सरकार में बैठे अधिकारी नगर की परेशानियों को ताक पर रखकर क्षेत्रों की व्यवस्था को धूमिल कर रहे हैं जिनसे लोगों का मनोबल गिरता ही जा रहा है सबसे अहम बात तो यह है कि आखिर पीड़ित किन लोगों के पास जाकर अपनी फरियाद बताएं जब संबंधित विद्युत विभाग के अधिकारी ही नगरों की व्यवस्था से बचते नजर आते हैं। सबसे बड़ा सवाल तो यह होता है कि जब विद्युत विभाग के अधिकारी का सियूजी नंबर उपभोक्ता परेशानियों में लगाते हैं तो नंबर नॉट रिचुअल और व्यस्त जाता है वहीं कई पत्रकारों ने भी 9415871109 सियूजी नंबर को मिलाया जाता हैं तो उठाना तो दूर की बात है ज्यादा तर नाॕट रिचुअल चल ही जाता है जिससे साफ पता चलता है कि लोगों की परेशानियों को विद्युत विभाग के कर्मचारी कितना समझते हैं।