तेलंगाना गैंगरेप-मर्डर केस के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक आक्रोश

तेलंगाना गैंगरेप-मर्डर केस के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक आक्रोश, सार्वजनिक लिंचिंग की मांग


नई दिल्‍ली :  
तेलंगाना में गैंगरेप और हत्‍या को लेकर सड़क से लेकर संसद तक माहौल गर्म है. सड़क पर उतरकर जहां लोग इस वीभत्‍स घटना के खिलाफ उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं संसद में सांसदों खासकर महिला सांसदों ने कड़ा आक्रोश जाहिर किया है. राज्‍यसभा में सांसद जया बच्चन ने अपना आक्रोश जाहिर करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि वह समय आ गया है कि सरकार को इस मामले में उचित जवाब देना चाहिए. उन्‍होंने कहा, ऐसे लोगों (बलात्कार के अभियुक्तों) को सार्वजनिक रूप से बाहर लाकर उनकी सार्वजनिक रूप से लिंचिंग करने की जरूरत है. 


एआईएडीएमके की सांसद विजिला सत्‍यानंद ने कहा, तेलंगाना बलात्कार और हत्या की घटना के बाद से स्‍पष्‍ट हो गया है कि देश बच्चों और महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है. इस अपराध को अंजाम देने वाले 4 लोगों को 31 दिसंबर से पहले मौत की सजा दी जानी चाहिए. फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना की जानी चाहिए. न्याय में देरी न्याय से वंचित करने जैसा है.