तस्करी रोकने के लिए खीरीथाना क्षेत्र के बसही एसएसबी कैंप पर भारत और नेपाल के जावानों के बीच बैठक की गई

 


  खीरी ----                                                               पलियाकलां/सम्पूर्णानगर-खीरीथाना क्षेत्र के बसही एसएसबी कैंप पर भारत और नेपाल के जावानों के बीच बैठक की गई। इस दौरान बार्डर पर गतिविधियों पर आदान प्रदान करने के लिए तालमेल बनाया जाए। तस्करी को योजनाबद्ध तरीके से रोकने का निर्णय लिया।
इंडो नेपाल बॉर्डर के 49वीं वाहिनी एसएसबी और पड़ोसी राष्ट्र मित्र देश नेपाल की 35वीं बटालियन एपीएफ के बीच बसही में संयुक्त रूप से सूचना अदान प्रदान को लेकर आपसी बैठक हुई। इस दौरान कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट आरके रमन, बसही के प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल, कमलापुरी के प्रभारी अंकित कुमार और नेपाल के 35वीं बटालियन जलारी, कंचनपुर के एसपी बीर सिंह साहू, इंस्पेक्टर जगदीश सिंह ने बैठक में सीमा पर अवैध गतिविधियों एवं बार्डर पिलर, नोमेंस लैंड समेत कई बिंदुओं पर योजना बनाई गई। इस दौरान सीमा पर तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए भी निर्णय लिया। कुछ लोग चोरी छिपे बॉर्डर के गुप्त रास्तों से चाइनीज मटर, छुहारा, भारतीय खाद समेत कई सामानों को कैरिंग के माध्यम से लाने और ले जाने का काम करते हैं। उनको भी ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ कर कार्रवाई की जाए।