- स्नेह के कारण मधुमखीयो फूल क़ि तरफा आकर्षित होती हैंं ।
- स्नेह की शक्ति सभी जीव जन्तुओं, समुन्दर की सभी मछलियों और सभी पक्षियों को अपनी नस्ल बढाने और झुंड बना कर रहने के लिये प्रेरित करती है ।
-स्नेह की शक्ति ही हमे एक दूसरे की ओर खींचती है ।
-प्रेम सर्वशक्तिवान है ।
-प्रेम की शक्ति प्रकृति की हर वस्तु, हर व्यक्ति, हर अणु वा हर परमाणु को सामंजस्य में रखती है ।
-आप जो देते है वही आप को वापिस मिलता है अर्थात उसे ही अपनी ओर आकर्षित करते है ।
-हर क्रिया की समान और विपरीत दिशा में प्रतिक्रिया होती है ।
-देने की हर क्रिया पाने की प्रतिक्रिया उत्पन्न करती है । आप जो देते है वह अवश्य आप की ओर लौटता है । यही सृष्टि का गणित है ।
-आप हर पल सकारात्मक या नकारात्मक विचार वा भावनायें दे रहे है ।
-आप के जीवन में जो लोग व घटनाये आती है वे आप के विचारो और भावनाओ द्वारा ही आकर्षित होते है ।
-दोगे तो तुम्हे दिया जायेगा । जो देते है वही पाते है । मदद करोगे मदद मिलेगी । क्रोध करोगे तो क्रोधी लोग मिलेंगे ।
--आप जो सोचते है और महसूस करते है उसी के अनुसार हर घटना और हर परिस्थिति का निर्माण होता है ।
-आप सोचते है मेरा जीवन बेहतरीन है तो आप के जीवन में ऐसे लोग वा परिस्थितिया आयेगी जो सचमुच आप का जीवन बेहतरीन बनेगा ।