शहर के कई क्षेत्रों में जगह-जगह जुलूस ए गौसिया का किया गया स्वागत
कानपुर, --कानपुर शहर में जुलूस ए गौसिया का जगह-जगह स्वागत किया गया ।बड़े पीर साहब जिनके नाम पर जुलूसए गौसिया बड़े ही अदब और एहतराम के साथ या गौस मोइनुद्दीन अब्दुल कादिर जिलानी के नाम पर लगर ए आम होता है ।अपनी प्राचीन सज धज के साथ कर्नलगंज तिकुनियां पार्क से आल इण्डिया सुन्नी जमीअतुल उलमा के नेतृत्व तथा अंजुमन ए गौसिया के तत्वावधान मे आरम्भ हुआ। जिसमें 150 से अधिक अंजुमनों शामिल हुई। जुलूस के आगे जीप पर अंजुमन गौसिया के महामंत्री नफीस नूरी जुलूस का संचालन व शांतिपूर्ण वातावरण बनाये रखने की अपील करते चल रहे थे। जुलूस की कयादत हाफिज़ सैय्यद ताहिर मियाँ बिलग्राम शरीफ ने की। अंजुमन के अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान वारसी हाथ मे सुन्नी जमियतुल उलमा का परचम लहरा रहे थे।वाह क्या मरतबा ऐ गौस ए बाला तेरा, ऊंचे ऊंचों के सरो से कदम आला तेरा जैसे नगमों की आवाज़ पूरे जुलूस मे गूंज रही थी,। रास्तों मे जगह जगह लोगों ने कैम्प लगाकर जुलूस का स्वागत फूलों की पंखुड़ियों इत्र से किया जा रहा था साथ ही साथ तबर्रुक भी बांटा जा रहा था। जुलूस कर्नलगंज तिकुनियां पार्क, नीची सड़क, कारी साहब का पार्क, चूँड़ी मोहाल, बजरिया, छिपयाना नीली पोश रोड, कागज़ी मोहाल, शफी होटल, डा० बेरी का चौराहा, रुपम चौराहा, कंघी मोहाल, गुलाब घोसी मस्जिद, मोहम्मद अली पार्क, हलीम कालेज चौराहा, फहीमाबाद मस्जिद, तिकुनिया पुरवा, इकबाल लाइब्रेरी, बाँसमण्डी चौराहा, रजबी रोड, नई सड़क, पेंचबाग, दादा मियाँ चौराहा, तलाक महल, रेडीमेड बाज़ार बाबा स्वीट, रहमानी मार्केट, कास्ताना रोड होते हुआ मगरीब की नमाज़ अदा करने के बाद अंजुमन गौसिया के दफ्तर पर सलातो सलाम के बाद मुकम्मल हुआ। जुलूस ए गौसिया मैं खलील अहमद नूरी, रईस वारसी, अब्दुल रहमान वारसी, इमरान वारसी, इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, मुरसलीन खाँ भोलू, हाफिज़ मोहम्मद कफील, शहज़ादे वाहिदी, डा० मुस्तफा तारिक , जावेद बेग, मोहम्मद अमीम खान, अब्दुल वहीद कादरी, मोहम्मद मुशीर, इस्लाम खान चिशती, शफाअत हुसैन, मोहम्मद अजहर, एजाज़ रशीद, सैय्यद अरशद, सैय्यद शादाब अली, इरफान बरकाती, तौफीक रेनू, इरफान अशरफी, मोहम्मद शादाब, शकील बेग कादरी, तहसीन आदि लोग मौजूद रहे।