सर्व दिव्यांग सेवा समिति 7 सूत्री मांगों को लेकर डिप्टी चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन दिया

सर्व दिव्यांग सेवा समिति 7 सूत्री मांगों को लेकर डिप्टी चिकित्सा अधिकारी  को ज्ञापन दिया

 कानपुर, सर्व दिव्याग सेवा समिति एवं नव विकास जन कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के के संयुक्त तत्वावधान में दिव्याग जनो की विभिन्न समस्याओं के समाधान कराने की मांग को मुख्य चिकित्सा कार्यालय कांशीराम अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मीटिंग में होने के कारण डिप्टी चिकित्सा अधिकारी  को सात सुत्रीय ज्ञापन मांग पत्र सौपा गया । संस्था के अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता रेनु.गुप्ता ने ज्ञापन के माध्यम से दिव्याग प्रमाण पत्र ऑनलाइन होने के कारण दिव्याग जन दर दर भटक रहे हैं।  ऑनलाइन आवेदन सुनिश्चितस्थान पर निशुल्क कराया जाए। दिव्याग बोर्ड में सी0सी0टी0वी कैमरा लगाया जाए । दिव्याग जनो काआयुष्मान कार्ड बनवाने की मांग किया साथ ही दिव्याग जनो हेतु बौड में पेयजल की व्यवस्था की जाए।  दिव्याग जनो युनिक आईडी कार्ड तत्काल बनवाया जाए। दिव्याग जनो का रेलवे पास बनाने की मांग की गई।  ज्ञापन देने वालो. मे प्रमुख रूप से दिनेश कुमार गुप्ता रेनु,गुप्ता पवन लाने रामसेवक पाल डाल चंद गौतम विनोद कुमार गुप्ता अमित कुमार गुड्डी देवी प्रभा देवी आशा देवी प्रमोद कुमार मिश्र सीमा देवी. मोहम्मद हसीन शिवानी विवेक कुमार उमेश कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।