सपा ग्रामीण जिला संगठन कानपुर द्वारा बाबा साहब का महा परिनिर्वाण दिवस मनाया गया कानपुर -06/11/2019 समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण जिला कार्यकारिणी द्वारा नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता मे बाबा साहब डाक्टर भीमराव अंबेडकर का महा परिनिर्वाण दिवस जिला कार्यालय नवीन
मार्केट मे मनाया गया । कार्यक्रम मे वक्ताओं ने बाबा साहब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुऐ उनके संघर्षों व उनके योगदान जो उन्होंने भारतीय जनमानस को दिया स्मरण कर उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया । नवनिर्वाचित जिला उपाध्यक्ष रमाकांत पासी ने कहा की की बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने जीवन पर्यन्त दलित समाज के उत्थान के लिये कार्य किया .उनके योगदान को भुलाया नही जा सकता है । कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से राजकुमार पासी .राजकुमार सोनकर .मुनीन्द शुक्ला .देवराज .मोहम्मद हनीफ .अमरसिंह यादव .राजू वर्मा .संदीप सचान .आर .डी कुरील .बबलू यादव .सम्राट यादव इत्यादि
सपा ग्रामीण जिला संगठन कानपुर द्वारा बाबा साहब का महा परिनिर्वाण दिवस मनाया गया