पलिया हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक हुई संपन्न

 


पलियाकलां-खीरी----( सुमित मिश्रा  )             हिंदू युवा वाहिनी पलिया इकाई द्वारा दिनाँक 30-12-2019 दिन सोमवार को मासिक बैठक का आयोजन मिल गेट के सामने कार्यालय पर किया किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत स्थर,न्याय पंचायत स्तर,नगर के वार्ड स्तर को मजबूत करने को कहा गया। अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण उपस्थित रहे । जिन्होंने संगठन को और अच्छा बनाने के लिए प्रयास करने पर बल दिया । इनमे जिलामंत्री राजकुमार राठौर,ब्लॉक प्रभारी सतेंद्र मिश्रा,नगर प्रभारी संजू विस्वास,तहसील अध्यक्ष राज संधू,ब्लॉक उपाध्यक्ष संदीप निषाद,सुमित शर्मा,सूरज गुप्ता,शिवम राज,दीपक गर्ग एव दर्ज़नो कार्यकर्तागण मौजूद रहे।