निबन्ध प्रतियोगता का आयोजन किदवई नगर प्रखंड के डिविजनल वार्डेन अनुज चतुर्वेदी द्वारा किया गया

निबन्ध प्रतियोगता का  आयोजन किदवई नगर प्रखंड के डिविजनल वार्डेन अनुज चतुर्वेदी द्वारा किया गया                                                कानपुर नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस पखवारे के अन्तर्गत  उप नियंत्रक महोदय कानपुर नगर के निर्देशानुसार प्रखण्ड किदवई नगर के " सरस्वती शिशु शिक्षा सदन इंटर कालेज" बगाही के कक्षा-12 के 35 छात्रों ने निबन्ध प्रतियोगिता विषय पर्यावरण एवं प्रदूषण में प्रतिभाग किया जिसमें संध्या यादव ने प्रथम, संजना जैसवार ने द्वितीय, एवं मानसी पांडेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को  मुख्य अतिथि श्री नीरज चक वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक द्वारा मेडल, अंगवस्त्र, पुस्तकें व कलम उपहार स्वरूप छात्रों को प्रदान किया,सभी प्रतिभगियों को गायत्री परिवार किदवई नगर व सिविल डिफेंस किदवई नगर की ओर से प्रमाण पत्र दिए गए । कार्यक्रम का आयोजन किदवई नगर प्रखंड के डिविजनल वार्डेन अनुज चतुर्वेदी द्वारा किया गया जिसका संचालन विपिन कुमार पोस्ट वार्डेन पोस्ट संख्या 6 ने किया। बच्चों को जीवन जीने की कला के बारे में  सुरेश चन्द्र तिवारी व्यवस्थापक गायत्री शक्ति पीठ किदवई नगर ने बताया।
कार्यक्रम में गायत्री परिवार से मीनाक्षी दीक्षित,  प्रवीन  कपूर स्टाफ आ. सुमित कुमार,,शालिनी सिंह, ,मनोरमा मिश्रा, प्रधानाचार्य,आर आर राजपूत व सहा. अध्य. अजय सिंह आदि सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।