महिला आयोग की सदस्या ने महिला हेल्पलाइन के कर्मचारियों को निर्देशित किया
जहानाबाद(फतेहपुर)शहर के सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन में महिला उत्पीड़न सम्बन्धी जन सुनवाई करते हुए राज्य महिला आयोग की सदस्या अनीता सचान ने एंटी रोमियो और 181 महिला हेल्पलाइन के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं के मामलों के प्रति पूरी तरह संवेदनशीलता बरती जाए ।इसमे
किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी ।सुनवाई के दौरान उनके सामने 4प्रकरण आये।शिकायत सुनने के बाद उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को मामलों के निस्तारण के लिये निर्देशित किया।सुनवाई के बाद उन्होंने पुराने प्रकरणों की भी समीक्षा की
जिसमें प्रभारी प्रोबेशन अधिकारी राजेश सोनकर,सीओ कपिलदेव मिश्रा, महिला थानाध्यक्ष नमिता सिंह,धीरेन्द्र अवस्थी विधि सह परिवीक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे ।
महिला आयोग की सदस्या ने महिला हेल्पलाइन के कर्मचारियों को निर्देशित किया