माता पिता

 


 


                     माता पिता


दुनिया में आपके सबसे अच्छे दोस्त आपके माँ बाप होते हैं,
क्योंकि उनकी डांट के पीछे भी उनका बेपनाह प्यार छूपा होता है।माँ बाप प्रथम गुरु होते है । 


1. मां के पहनावे और बाप की गरीबी पर कभी शर्म नहीं करनी चाहिए दोस्तों


2. कांपते हुए हाथों को झटकिये मत बल्कि कसकर थाम लीजिए क्योंकि कुछ रोगों का इलाज दवाओं से नहीं दुआ से होता है।


3. वृद्धों के साथ खराब व्यवहार करते समय यह बात याद रखनी चाहिए कि एक दिन हम भी बूढ़े होने वाले हैं।


4. मत करना नज़र-अंदाज *माँ बाप की तकलीफों को एे मेरे प्यारे  जब ये बिगड़ जाते हैं तो रेशम के तकिये पर भी नींद नहीं आती है।


5. मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत सिर्फ बनाने वाले को पता होती है, तोड़ने वाले को नहीं


6. अपनी जुबान की ताकत उन माँ-बाप पर कभी मत अजमाओ जिन्होंने तुम्हें बोलना सिखाया है।


7. छोटी मगर बहुत बड़ी बात 


"पानी अपना पूरा जीवन देकर पेड़ को बड़ा करता है,
इसलिए शायद पानी लकड़ी को कभी डुबने नहीं देता।


8. संघर्ष पिता से सीखें संस्कार माँ से सीखे बाकी सब दुनिया देगी।


9. पसीने में माँ डूबती है, धूप में पिता तपता है, तब जा के कहीं बच्चा लाड़-प्यार से पलता है।


10. माँ की ममता और पिता की क्षमता का अंदाजा लगाना भी संभव नहीं है।


करो दिल से सजदा तो इबादत बनेगी माँ-बाप की सेवा अमानत बनेगी। खुलेगा जब तुम्हारी गुनाहों का खाता तो माँ-बाप की सेवा जमानत बनेगी।