कोतवाली प्रभारी ने की साप्ताहिक समीक्षा बैठक
लखीमपुर-खीरी--पलिया थाना प्रभारी विद्याशंकर शुक्ला ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद जो भी पहल की है उसका असर कोतवाली क्षेत्र मे नजर आने लगा है। खास बात यह है। फरियादियों की सुनना और उसका निस्तारण करना ही पहली प्राथमिकता है।
कोतवाली प्रभारी विद्याशंकर शुक्ल प्रत्येक रविवार को पूरे स्टाफ़ के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक करते है जिसमें सप्ताह मे एसआई से लेकर सिपाहियों तक के कार्यो की समीक्षा करते है। कोतवाली मे आने वाले प्रार्थना पत्रो का निस्तारण हुआ या नहीं गांवो मे होने वाले परिवारिक विवाद पानी निकास विवाद सहित खेत खलिहान सहित जितने भी प्रकार के आने वाले प्रार्थना पत्रो पर क्या-क्या कार्यवाही हुई कितने पेंडिंग है और उनका कब तक निस्तारण होगा इस पर विचार किया गया एवं मामलो को जल्द से जल्द निस्तारित करने के आदेश भी दिए। इस तरह कोतवाली प्रभारी द्वारा की गई पहल से चोरी लूट जैसे अपराधों पर अंकुश लगने लगा है। मारपीट वाली गांव मे होने वाली घटनाओं पर भी पीड़ित जब थाने पहुचंता है तो उसपर भी शीघ्र कार्यवाही की जाती है। कोतवाली विद्याशंकर शुक्ल ने बताया कि मारपीट की घटना मे थाने पर आने वाले घायल का पहले इलाज कराया जाता है उसके बाद तत्काल कार्यवाही की जाती है। पीड़ित को न्याय दिलाया जाता है। कोतवाल विध्याशंकर ने यह भी बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रत्येक सप्ताह समीक्षा बैठक की जाती है और शस्त्रों की साफ सफाई कराई जाती है। इन साप्ताहिक बैठकों का उद्देश्य मात्र क्षेत्र के अपराधियों पर नकेल कसना और पीड़ितों की शिकायतों का जल्द निस्तारण करना है जिससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी चौकी प्रभारी व कोतवाली का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।