केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने नहर शिल्ट सफाई का किया औचक निरीक्षण

केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने नहर शिल्ट सफाई का किया औचक निरीक्षण
जहानाबाद(फतेहपुर) चौडगरा क्षेत्र की राम गंगा कमाण्ड नहर की शिल्ट सफाई का काम दो पोकलैण्ड मशीनों द्वारा चल रहा है।जिस का औचक निरीक्षण करने केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मौके पर पहुंची।तथा कार्य दायी संस्था के अभियन्ता को बुलाकर बात की तो इंजीनियर जीशान ने बताया कि कम्पनी को 138 कि0मी0 नहर की सफाई का काम मिला है।जिसे इसी माह के अंत तक पूरा कर दिया जायगा । 
साध्वी ने कहा कि ऐसी सफाई कल्यान सिंह की सरकार के बाद 
दूसरी बार हो रही है। उन्होंने कहा कि नेक काम में समय तो लगता ही है।मंत्री ने इंजीनियर जीशान को समय से काम पूरा करने का आदेश दिया ।इस दौरान शाहजहां पुर के ग्रामीणों ने सालों से टूट पड़े 
पुल के निर्माण के लिए कहा।तो उन्होंने आश्वासन दिया कि वह इस सम्बंध में अधिशासी अभियंता से बात करेंगी ।इसी बीच ग्रामीण ब्रजेश पाठक,रामसिंह,उमेश उत्तम,रामलखन प्रजापति  ने शाहजहापुर से बनियन खेड़ा गाँव  
तक कच्चे मार्ग को पक्का बनवाने की मांग की । साध्वी ने कहा कि इस मार्ग को अवश्य पक्का कराया जायेगा । इसके बाद बकेवर थाने में बने शौचालय निर्माण के कार्य को भी देखा इस
मौके पर उनके साथ पूर्व जिला 
अध्यक्ष दिनेश वाजपेयी, कार्यालय प्रभारी योगेंद्र सिंह,सोनू,राजेंद्र निषाद,स्थानीय यस यस आई संगम लाल प्रजापति,चौकी प्रभारी सुमित पाण्डेय रहे ।