ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नागरिकता संशोधन बिल का किया समर्थन, कही यह बातकांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन करते हुए कहा कि संविधान के विपरीत अलह बात है, लेकिन इसमें भारत की वसुधैव कुटुंबकम की विचारधारा और सभ्यता है. सिंधिया ने आगे कहा कि पहले देशों के आधार पर तय हुआ अब राज्य,धर्म के आधार पर यह तय हो रहा है. सिंधिया बुधवार को इंदौर में मीडिया से चर्चा कर रहे थे.
सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के साथ ही देश की अनेक राजनैतिक पार्टियां इस बिल का विरोध कर रही हैं. देश में अनेक राज्यों, उत्तर पू्र्व राज्यों में आप स्थिति देखिए. बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान में लिखा है कि किसी को जात-पात धर्म की दृष्टिकोण से नहीं देखा जाएगा। केवल भारत के नागरिक के रुप में देखा जाएगा।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नागरिकता संशोधन बिल का किया समर्थन