जिलाधिकारी की अध्यक्षता मेे जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, कुशीनगर में ऋण वितरण कैम्प का आयोजन किया गया
कुशीनगर:- जिलाधिकारी डाॅ0 अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता मेे जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, कुशीनगर में ऋण वितरण कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें पीएमईजीपी योजना मे जिला उद्योग केन्द्र से 09 लाभार्थी को 135.00 लाख तथा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड से 12 लाभार्थी को 84.00 लाख का ऋण धनराशि वितरण किया गया तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना मे जिला उद्योग केन्द्र से 06 लाभार्थी को 44.00 लाख एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना मे जिला उद्योग केन्द्र से 05 लाभार्थियों को 02.50 लाख को वितरण किया गया। इसी प्रकार 32 लाभार्थियों को 265.50 लाख को ऋण का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री ए0के0पाल, सहायक प्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र श्री जी0सी0 गोड़, श्री एच0के0 चैबे अग्रणी जिला प्रबन्धक, सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया, कुषीनगर के साथ-साथ सभी बैंकों के नोडल अधिकारी व उद्यमी संगठन के अध्यक्ष श्री राम अषीष जैसवाल तथा जनपद के नए उद्यमी व ओडीओपी लाभार्थी आदि उपस्थित रहे।