इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा का हृदय शल्य चिकित्सा का निशुल्क कैंप कल

 


इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा का


हृदय शल्य चिकित्सा का निशुल्क कैंप कल 


 


कानपुर नगर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा द्वारा हृदय शल्य चिकित्सा का निशुल्क कैंप 14 दिसंबर को लगाया जाएगा यह जानकारी प्रेस वार्ता के माध्यम से आई एम ए कानपुर की अध्यक्षा डॉ रीता मित्तल डॉ अमित कुमार डॉ गौरव दुबे डॉक्टर बृजेंद्र शुक्ला ने दी।  पत्रकारों से वार्ता करते हुए आईएमए सदस्यों ने बताया कि हृदय शल्य चिकित्सा का विशेष शिविर 14 दिसंबर को दोपहर 2:00 से 4:00 के बीच में मल्टीस्पेशलिटी ओपीडी में आयोजित किया जाएगा इस कैंप में फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल नई दिल्ली के हार्ट सर्जन डॉक्टर जेएस मेहरवाल जो कि कार्यकारी निदेशक और वयस्क शल्य चिकित्सा विभाग के प्रमुख हैं । वह डॉक्टर अमित कुमार हृदयरोग विभाग मरियमपुर हॉस्पिटल मरीजों को निशुल्क परीक्षण कर परामर्श देंगे।  ऐसे मरीज जिनको हार्टफ्लो या हार्ड की पंपिंग कम है इस कैंप का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही बताया कि हमारा हृदय शरीर की आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त रूप से रक्त और ऑक्सीजन पंप नहीं कर सकता एक अनुमान के अनुसार मिलियन भारती हॉट फैलयर से ग्रस्त है अटैक मनुष्य के अंदर रक्त की धीमी गति हो जाने के कारण पैदा होता है  इन सब बातों को अनदेखा कर देता है जिसका परिणाम भयानक हो सकता है । युग में नई दवाइयां बत्तख नी जैसे कि सीआरटी विनिनट क्यूलर असिस्ट डिवाइस हार्ड ट्रांसपोर्टेशन से एडवांस हॉट फैलयर का इलाज है।