एन0पी0आर फार्म नहीं भरेंगे:अभिमन्यु गुप्ता 



कानपुर, ---( हफ़ीज़ अहमद खान)   सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आहवाहन पर कानपुर में समाजवादियों ने पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में जाजमऊ में नागरिक सत्याग्रह करेंगे एनपीआर फॉर्म नहीं भरेंगे ,भारत माता की जय,हिंदुस्तान ज़िंदाबाद,संविधान ज़िंदाबाद,अखिलेश यादव ज़िंदाबाद के नारों के साथ प्रदर्शन किया और एनपीआर की प्रतीतात्मक प्रतियां जलाईं।अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आह्वाहन किया है कि एनपीआर फॉर्म न वे स्वयं भरेंगे न सपा कार्यकर्ता क्यों एनपीआर,एनसीआर,सीएए लाने की नीयत ही गलत है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की भाजपा की सरकार देश में धार्मिक नफरत फैलाने के लिए साज़िश के तहत पहले सीएए, और अब एनआरसी,एनपीआर का मुद्दा ला रहा है।संविधान की धर्मनिरपेक्षता की हत्या हम सब नहीं होने देंगे।एनपीआर देश के गरीबों,पिछड़ों व अल्पसंख्यक समाज को मूलभूत अधिकारों से वंछित करने के लिए ही है।देश की मुख्य समस्याएं जैसे कि अर्थव्यवस्था के चौपट होने,जीएसटी,अपराध,बेटियों से बलात्कर,भ्रष्टाचार,बेरोजगारी,डूबते बैंक एनपीए,महंगाई आदि से ध्यान भटकाने के लिए ये मुद्दे उछाले गए ताकि देश भावनात्मक हो जाए और ध्यान भटक जाए।उत्तर प्रदेश सांप्रदायिकता की आग में नहीं जलने दिया जाएगा।भाजपा सरकार के गलत मंसूबों को समाजवादी सफल नहीं होने देंगे।शाहरुख खलीफा ने जानकारी दी कि अखिलेश यादव के आहवाहन पर संवैधानिक तरीके से एनपीआर,एनआरसी व सीएए का विरोध जारी रहेगा।अभिमन्यु गुप्ता,मो शाहरुख खलीफा,रितेश सिंह,अंगद कपूर,श्रवण सिंह,अंकित गुप्ता,मो सगीर,शाहिद खान,सुफियान अंसारी,लतीफ क़ादरी,नमन गुप्ता,सूरज यादव,गौरव कनौजिया आदि थे।