एलेक्स कंपनी का सेमिनार संपन्न

एलेक्स कंपनी का सेमिनार संपन्न                   कानपुर --किदवई नगर क़े अलंकार गेस्ट हॉउस में आज एलेक्स कंपनी का सेमिनार संपन्न हुआ । सेमिनार को संबोधित करते हुऐ मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता डाक्टर संदीप यादव ने कहा की आज रेडिएशन क़े फलस्वरुप व्यक्ति नाना प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त होता जा रहा है । रेडिएशन क़े फलस्वरुप व्यक्ति अनिन्द्रा .तनाव .शुगर जैसी बीमारियों से ग्रस्त होता जा रहा है और उसमे कोढ़ में खाज की व्यक्ति समुद्री नमक का सेवन करता है जो की सही मायने में जहर है जो शरीर क़े विजातीय पदार्थों को शरीर से निकलने नही देता है जिसके फलस्वरुप शरीर नाना प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो जाता है जिसके लिये शरीर की आंतरिक सफाई की जरूरत होती है । शरीर की आंतरिक सफाई एलोवेरा द्वारा की जा सकती है । संसार में एलोवेरा की 400 किस्म पायी जाती है जिसमे केवल 5 किस्में ही उपयोगी होती है बाकी 395 जहरीली होती है जिनका सेवन हानिकारक होता है । सेमिनार में डाक्टर संदीप यादव ने सफेद नमक को जहर और सेंधा नमक को अमृत बताया और कहा की इसमे 93 प्रकार क़े खनिज व मिनरल पाये जाते है जो शरीर क़े लिये अत्यन्त उपयोगी होते है इसलिये यदि परिवार को स्वस्थ रखना है तो समुद्री नमक का बहिष्कार कर सेंधा नमक अपनाओ । सेमिनार को संबोधित करते हुऐ उन्होंने आन्गे बताया की गेहू क़े ज्वारे अमृत क़े समान है जिसे ग्रीन ब्लड कहा जाता है जो शरीर की सभी प्रकार की कमजोरियों को खत्म कर देता है । सेमिनार में प्रमुख रूप से बुंदेल चंद्र अनुरागी .राजकुमार कुशवाहा .रोहित सोनकर .कमला .विनीता .शशि सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे ।