दिव्यांग बच्चों में भी सामान्य बच्चों की तरह मंजिल हासिल करने की होती है ललक

दिव्यांग बच्चों में भी सामान्य बच्चों की तरह मंजिल हासिल करने की होती है ललक

जहानाबाद(फटेतपुर) खंभापुर स्थित श्री कृष्ण आदर्श विद्या मंदिर में दिव्यांगता दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सीताराम यादव ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। उन्होंने 
दिव्यांग बच्चों की तरफदारी करते 
कहा कि इनमें क्षमताओं का खासा भण्डारण है।जो समय समय पर मुखरित होती रहती है ।
होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव ने दिव्यांग बच्चों की योग्यता का ह्रदय से
स्वागत किया।उन्होंने कहा कि इन बच्चों में भी सामान्य बच्चों की तरह अपनी मंजिल हासिल करने की ललक रहती है।केवल इन्हें मार्गदर्शन की जरूरत होती है।
चिकित्सक ने मेधाओं का तहे दिल से स्वागत करते हुए उन्हें फल,मिठाई और बिस्कुट भेंट किये।इस मौकेपर रेनू देवी,सुनीता देवी, अभिनव श्रीवास्तव, आचार्य 
रामनारायण, शेखर,महेंद्र सिंह,मनीष कुमार, कृष्णा देवी,
सुमन देवी,शैलेन्द्र कुमार, राजेन्द्र कुमार, अमरनाथ भी मौजूद रहे ।