दिल्ली की सरकार ने फ्री किया वाई फाई, जाने एप के जरिए कैसे उठा पाएंगे लाभ

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने फ्री किया वाई फाई, जाने एप के जरिए कैसे उठा पाएंगे लाभ
 नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली वालों के लिए मुफ्त वाई-फाई सेवा की घोषणा की। दिल्ली वालों को यह सुविधा 16 दिसंबर से मिलने लगेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि घोषणा पत्र में किया दिल्ली के लोगों को मुफ्त वाईफाई का आखरी वादा भी हमने पूरा कर दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के लोगों को मुफ्त वाईफाई देना हमारे घोषणा पत्र का अहम वादा था। डिजिटल युग में न्यूनतम कनेक्टिविटी और न्यूनतम डाटा का इस्तेमाल एक तरह से इंसान की बुनियादी जरूरतों में शामिल हो चुका है। केजरीवाल ने कहा, जैसे हमने बुनियानी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 200 यूनिट बिजली, 20 हजार लीटर पानी मुफ्त किया है। उसी तरह एक बुनियादी जरूरत इंटरनेट को भी हम मुफ्त करने जा रहे हैं। इसके साथ ही हमारे घोषणा पत्र का आखरी वादा भी पूरा होने जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, यह पहली सरकार होगी, जिसने अपने सारे वादे पांच साल के अंदर पूरे कर दिए।


ऐसे कर सकेंगे इस्तेमाल
हॉट स्पॉट को आसानी से इस्तेमाल करने के लिए एप बनाया गया है, जिसे जल्द जारी कर दिया जाएगा। एप पर जानकारी सूचनाएं भरनी होंगी। इसके बाद फोन में ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद इंटरनेट का कनेक्शन चालू हो जाएगा। एक सप्ताह तक आप अपने हॉट स्पॉट के जोन से निकलकर दूसरे जोन में जाते हैं, तो इंटरनेट डिस्कनेक्ट नहीं होगा, बल्कि अपने आप दूसरे हॉटस्पॉट से जुड़ जाएगा।
हर 500 मीटर पर हॉट स्पॉट
छह महीने के अंदर 11 हजार वाई-फाई हॉट स्पॉट पूरी दिल्ली में लग जाएंगे। इनके लगने के बाद दिल्ली में 500 मीटर पर लोगों को एक वाई फाई मिल जाएगा। हर हॉट स्पॉट की क्षमता 100 मीटर की होगी।
22 लाख लोग एक साथ इस्तेमाल करेंगे
एक हॉट स्पॉट पर 150 से 200 लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर हम औसतन 200 यूजर माने और 11 हजार हॉट स्पॉट माने तो 22 लाख यूजर एक साथ इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे।
15 जीबी डाटा हर महीने
हर व्यक्ति को 15 जीबी डाटा हर महीने मुफ्त में दिया जाएगा और प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा मुफ्त दिया जाएगा। औसतन 100 एमबीपीएस की स्पीड होगी। कुछ जगह 200 एमबीपीएस की भी स्पीड मिलेगी।
सीसीटीवी कैमरे भी हॉट स्पॉट से जोड़े जाएंगे
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा दिल्ली में लगे सीसीटीवी कैमरे भी वाईफाई सिस्टम से जोड़े जाएंगे। इससे दिल्ली को और सुरक्षित करने में मदद मिलेगी। केजरीवाल ने कहा कि हमने 2015 में हॉट स्पॉट पर काम शुरू किया था। पायलट प्रोजेक्ट भी शुरू किया था। रेस्टो कंपनी को वाई फाई का कांट्रेक्ट दिया गया है। दिल्ली में लगे सीसीटीवी कैमरे और वाई-फाई की देखरेख दिल्ली सरकार करेगी।