डाक्टर अंबेडकर एकता मंच द्वारा बाबा साहब का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया युग पुरुष विश्व नायक संविधान शिल्पी बोधिशत्व परम पूज्य बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस केन्द्रीय कार्यालय चंचल कामप्लेक्स मेडवेल हास्पिटल के सामने वर्लिंग्टन चौराहा लखनऊ में प्रातः 11 बजे से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।इस सभा मुख्य रूप से संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक पूर्व आई ए एस अधिकारी मा0 राम बहादुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मा0 राधेश्याम राम, प्रदेश अध्यक्ष आशा राम सरोज, प्रदेश सह संयोजक श्री राम बिरज रावत, प्रदेश सचिव श्री शैलेष कुमार धानुक, जिलाध्यक्ष लखनऊ श्री बालक राम अध्यक्ष विधान सभा मोहनलाल गंज श्री पीताम्बर प्रसाद रावत, बूथ अध्यक्ष छितवापुर श्री राम भारत , श्री सोहनलाल रावत लखनऊ, पूर्व डी जी एम श्री ज्ञानेन्द्र कुमार लखनऊ, श्री वीरेन्द्र कुमार हाण्डा जनपद कानपुर नगर तथा संगठन के अन्य पदाधिकारी, सदस्य व जनमानस सम्मिलित हुए ।सभा में सम्मिलित समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा साहब डा0अम्वेडकर को भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।सभा को सम्बोधित करते हुए मा0 राम बहादुर पूर्व आई ए एस द्वारा बाबा साहब डा0 अम्वेडकर के बचपन से अंत तक किये संघर्षों व शोषितों, महिलाओं तथा देश की उन्नति के लिए किये गये महत्वपूर्ण कार्यों की वर्णन किया गया । वहीं संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राधेश्याम राम ने बाबा साहब द्वारा तैयार भारतीय संविधान पर प्रकाश डाला । सभा में उपस्थित अन्य पदाधिकारियों द्वारा भी इस अवसर पर अपने अपने विचार प्रकट किये गये । सभा की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री आशा राम सरोज द्वारा की गई।इनके द्वारा बाबा साहब डा0अम्वेडकर के जीवन तथा उनके संघर्ष को रेखांकित करते हुये समाज को बाबा साहब डा0अम्वेडकर के सिद्धांतों व उनके बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते हुए , सभा में उपस्थित अतिथियों का स्वागत व अभिवादन किया गया ।
डाक्टर अंबेडकर एकता मंच द्वारा बाबा साहब का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया