चेकिंग के नाम पर नाहक परेशान किया जाता है दो पहिया वाहन चालकों को

हेलमेट चेकिंग के नाम पर नाहक परेशान किया जाता है दो पहिया वाहन चालकों को

जहानाबाद(फतेहपुर) शहर के हरिहर गंज के जिला उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने हेलमेट न होने पर लगने वाले जुर्माने के सम्बंध में एक बैठक कर विचार विमर्श किया । जिला अध्यक्ष व्यापार मण्डल फरहत अली सिद्दीकी ने कहा कि हेलमेट  
 चेकिंग के नाम पर नाहक परेशान
होंना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि  थोड़ी दूर के लिये भी हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया है।जबकि गुजरात सरकार ने नगर पालिका और नगर पालिका के दायरे में हेल्मेट पहनने की अनिवार्यता समाप्त कर दी है। तो जब गुजरात सरकार बदलाव कर सकती है तो उ0 प्र0 सरकार क्यों
नही कर सकती है।सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को भी 
जनहित में करने में कोई आपत्ति 
नहीं होनी चाहिये। ताकि आम जनता के साथ व्यापारियों का उत्पीड़न बन्द हो सके ।