बिजली मैकेनिक की ईंट से कूचकर निर्मम हत्या


कानपुर---


नौबस्ता थानाक्षेत्र में बिजली मैकेनिक की ईंट से कूचकर निर्मम हत्या कर दी गई। मार्केट में स्थित दुकान के बाहर रक्तरंजित शव गुरुवार को देख इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस अधीक्षक दक्षिण ने स्थानीय पुलिस फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वॉयड के साथ साक्ष्य जुटाए और हत्या की वजह व हत्यारे की तलाश शुरु कर दी है। 
नौबस्ता के यशोदा नगर बस स्टॉप चौराहे की मार्केट के बाहर गुरुवार को एक युवक का रक्तरंजित शव मिलने से हड़कम्प मच गया। राहगीरों की सूचना पर नौबस्ता थाना पुलिस पहुंची। मृतक का सिर ईंट से हत्यारे ने निर्ममता से कूचकर अंजाम दी गई थी। हत्या की वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दक्षिण अपर्णा गुप्ता, क्षेत्राधिकारी गोविन्द नगर चक्रेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वॉयड के साथ मौके पर गहनता से जांच कराई। जांच के दौरान घटना स्थल के पास ही नाली में खून से सनी हुई ईंट पड़ी मिली। पुलिस की प्राथमिक जांच में खोजी कुत्ता घटना स्थल के सामने वाली मार्केट में गया और वापस लौटकर आया। इससे माना जा रहा है कि हत्यारा आसपास ही का हो सकता है। राहगीर रजत ने बताया कि घर से सुबह निकले तो युवक का शव पड़ा देख हैरान रहे गए। उन्होंने क्षेत्रीय से मामले की जानकारी देते हुए पुलिस को सूचना दी। 
घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक दक्षिण अपर्णा गुप्ता ने बताया कि मृतक की पहचान नौबस्ता के शंकराचार्य नगर निवासी राजू बिजली मैकेनिक के रूप में हुई है। हत्यारे में ईंट से कूचकर वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस हत्यारे और हत्या की वजह का पता लगाने में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की जा रही है।