बेसहारा मृतक आश्रित को नही मिल रही नियुक्ति .कुलपति कर रहा अत्याचार लखनऊ ---लखनऊ विश्वविद्यालय क़े कुलपति एक विधवा बेसहारा महिला पर अत्याचार कर रहे है और मृतक आश्रित कोटे क़े तहत मृतक आश्रित को नियुक्ति नही दे रहे है जिससे मृतक आश्रित दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है । मृतक आश्रित अनीता देवी क़े दो मासूम बच्चे है .जिनकी परवरिश कर पाने में वह असहाय महसूस कर दर दर की ठोकरे खाने क़े लिये मजबूर है । मृतक आश्रित विधवा दलित .पासी जाति की महिला है जिन्हें मृतक आश्रित शासनादेश नियमावली 2014 का लाभ लखनऊ विश्वविद्यालय न देकर दर दर की ठोकरे खाने पर मजबूर कर दिया है । मृतक आश्रित अनीता देवी को अभी तक किसी प्रकार का भुगतान भी नही किया गया है जिससे वह अपने बच्चों का भरण पोषण कर पाने में अपनेआप को असमर्थ महसूस कर रही है । मृतक आश्रित अनीता देवी ने अपनी बात सूबे क़े आलाधिकारियों सहित सूबे क़े मन्त्रियों तक रखी है लेकिन उन्हें कही से भी न्याय नही मिल पाया है । एक तरफ मोदी और योगी सरकार दलितो पिछड़ों व वंचितों को आन्गे बढ़ाने व उनके उत्थान की बात कहती है वही दूसरी तरफ उनके ही शासनकाल में एक दलित महिला को इंसाफ नही मिल पा रहा है । ।
बेसहारा मृतक आश्रित को नही मिल रही नियुक्ति .कुलपति कर रहा अत्याचार