बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लोन वितरित किया

बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए  लोन वितरित किया

 बिंदकी क्षेत्र के गांव तेंदुली में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व बैंक ऑफ बड़ौदा की बिंदकी  शाखा ने शिविर लगा कर महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिये के सी सी व स्वयं सहायता समूह से लोन वितरित किया गया ।तथा बैंक की लाभकारी योजनाओं से अवगत कराया गया।क्षेत्रीय प्रबंधक अतुल खरे ने कहा कि बैंक से भैंस पालन ,बकरी पालन,पेंसन योजना दुर्घटना बीमा आदि का लाभ  दिया जाता है।दुधारू पशुओं से दूध का व्यवसाय चलाकर रोज़ी रोटी कमाई जा सकती है।तथा बकरी पालन को एक व्यवसायिक योजना बताया।उन्होंने कहा कि ग्रामीण इन योजनाओं से आय बढ़ा सकते हैं ।इस मोके पर विश्वजीत मोइत्रा,बबली गुप्ता,देवाशीष, संदीप गुप्ता ,संगीता, श्रमिक भारतीय ,सन्तोष सोनी,जीतेन्द्र,रामकरन मौजूद रहे।