अन्ना मवेशियों की भीड़ से स्कूल
परिसर में फैली गंदगी , ग्रामीणों की मदद से पुलिस टीम ने मवेशियों को पहुंचाया गोशाला
जहानाबाद(फतेहपुर) विजयीपुर विकास खण्ड के ग्राम त्रिलोचन पुर में स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल में शनिवार की शाम से अन्ना मवेशियों का झुण्ड आकर जमा हो गया।मवेशियों के झुण्ड से स्कूल परिसर में गंदगी फैल गई।कुछ लोगों ने इसकी सूचना
फोन से एसडीएम खागा को दी।
तब तहसीलदार शशिभूषण कोतवाली पुलिस को लेकर वहां पहुँचे। पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से अन्ना मवेशियों को स्कूल से ले जाकर गौशाला में पहुंचाया।किसानों ने बताया कि जानवर उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।इसलिए उन्हें हांककर स्कूल में किसी ने बन्द कर दिया था। एसडीएम विजय शंकर तिवारी ने बताया कि गाँव के दो लोगों को चिन्हित किया गया है।
क्योंकि इन लोगो ने जानबूझकर
स्कूल की ओर मवेशियों को हांककर उन्हें परिसर में रोक दिया। तथा बाउंड्री होने के कारण
गेट का ताला खोलकर जानवरों को अन्दर किया गया था । ग्रामीणों का कहना है कि जिन लोगों ने ताला खोला उन्हें स्कूल की चाभी प्रधानाध्यापक ने उपलब्ध कराई। जिससे इस कार्य
में प्रधानाध्यापक की भूमिका भी
संदिग्ध प्रतीत होती है ।एसडीएम
खागा ने बताया कि इस प्रकरण में
विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर कार्यवाही के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी और चिन्हित लोगों पर
कार्यवाही करने के लिये पुलिस को निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यों की पुनरावृत्ति करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी ।
अन्ना मवेशियों की भीड़ से स्कूल परिसर में फैली गंदगी , ग्रामीणों की मदद से पुलिस टीम ने मवेशियों को पहुंचाया गोशाला