अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन दिनांक 27:12 2019 से 29 12 2019 तक आयोजित किया गया जिसमें अंतिम दिवस में आज सिकंदरा कस्बा एवं आसपास के गांव से यज्ञशाला में स्थापित 9 कुंडो में हवन करने के लिए चार पालियों में यज्ञ का कार्य संपन्न हुआ आज अंतिम दिवस में 42 लोगों ने दीक्षा संस्कार 3 नामकरण, 5 जन्मदिवस,3 अन्नप्राशन, विभिन्न बच्चों ने 12 विद्यारंभ संस्कार 3 पुंसवन आज संस्कार संपन्न कराए गए गायत्री परिवार के आचार्य जी ने माँ गायत्री एवम यज्ञ के तत्वदर्शन के बारे में विस्तार से अवगत कराया तथा जीवन जीने की कला के विषय पर प्रकाश डाला शांतिकुंज की संगीत टोली ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। विदाई के अवसर पर उपस्थित सभी श्रोताओं ने आचार्य टोली पर पुष्प वर्षा करके भावभीनी विदाई दी गायत्री परिवार कानपुर देहात के जिला समन्वयक श्री बिशन सिंह जी द्वारा यज्ञ अवसर पर नगर पंचायत सिकंदरा में प्रज्ञा मंडल, महिला मंडल एवं युवा मंडल का गठन किया गया तथा प्रज्ञा परिव्राजक हरिओम जी ने भावी गतिविधियों के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी । श्रीमती गंगावती कटियार,ऊषा कटियार,सरिता कटियार,प्रदीप गुप्ता, दिलीप कटियार,दिलीप गुप्ता, आदि ने अपना बहुत सहयोग किया।
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन दिनांक 27:12 2019 से 29 12 2019 तक आयोजित किया गया