अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा संपन्न

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन दिनांक 11:12 2019 से 14 12 2019 तक आयोजित किया गया जिसमें अंतिम दिवस में आज रूरा कस्बा एवं आसपास के गांव से यज्ञशाला में स्थापित 24 कुंडो में हवन करने के लिए तीन पारियों में यज्ञ का कार्य संपन्न हुआ आज अंतिम दिवस में 22 लोगों ने दीक्षा संस्कार 7 जनों संस्कार एवं विभिन्न बच्चों ने विद्यारंभ संस्कार पुंसवन आज संस्कार संपन्न कराए गए शांतिकुंज से पधारे टोली नायक श्री रामकेवल यादव जी ने तीनों रिणो के बारे में विस्तार से अवगत कराया जिसमें पहला ऋण माता-पिता सास-ससुर आज के विषय में जीवन जीने की कला के विषय पर प्रकाश डाला शांतिकुंज की संगीत चोली के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया विदाई के अवसर पर उपस्थित सभी श्रोताओं ने डोली पर पुष्प वर्षा करके भावभीनी विदाई दी गई गायत्री परिवार कानपुर देहात के जिला समन्वयक श्री विशन सिंह जी द्वारा टोली को मंत्र दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया गया यज्ञ में रोड़ा कस्बा एवं आसपास के भाई-बहन कार्यकर्ता जिन्होंने अथक परिश्रम किया और कार्यक्रम के आयोजक श्री रामसेवक पाल राजन गुप्ता जयपाल सिंह अनुपम गुप्ता हरिओम एवं रामसेवक व सुनील पांडे प्रज्ञा सोनल आशीष साहब लाल श्रद्धा मृदुल परितोष आशीष सैनी उत्कर्ष केशु ओम कुमार गुप्ता आनंद कुमार गुप्ता राम कुमार गुप्ता संजीव कुमार गुप्ता अर्पण  कुमार गुप्ता राधा पांडे अंशिका आदि ने बहुत सहयोग किया।