आसमान छूती प्याज की कीमत से गरीबो की थाली से चटनी का स्वाद भी गायब हो गया
जहानाबाद(फतेहपुर) आजकल प्याज की बढ़ती कीमत की चर्चा हर आम व खास आदमी की जुबान पर चर्चा का विषय बनी हुई है। इस समय प्याज सैकड़ा पार कर चुकी है । लोग 1 किलो की जगह पाव भर से ही काम चला रहे हैं। कुछ लोग तो बिना प्याज की सब्जी खा कर संतोष कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को सम्बोधित एस डीएम को 3 सूत्रीय ज्ञापन देकर मामले की सीबीआई जांच कराकर प्याज में हुये घोटाले का पर्दाफाश करने एवं कार्यवाही की मांग की है।प्याज की महंगाई का हवाला देते हुए ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्रीय खाद्य मंत्री ने 32 हजार टन प्याज सड़ने की जानकारी दी है।प्याज को सड़ाने में कौन अधिकारी दोषी है।उन्होंने आरोप लगाया कि प्याज सड़ने का हो हल्ला कर प्याज घोटाला किया गया है। ज्ञापन देने वालों में जिला सयोजक श्री रामपटेल ,रतीलाल ,अमन सिंह यादव, मो0 शाहजहां,मनोज कुमार सिंह,नन्द लाल मौर्य,राज बली, वसीम अहमद आदि शामिल रहे ।
आसमान छूती प्याज की कीमत से गरीबो की थाली से चटनी का स्वाद भी गायब हो गया