400 मी0 दौड़ में गाजीपुर की क्षमा, चक्का फेंक में बेराव की सोनी,गोला फेंक में बिरवल की अंजली ने पहला स्थान पाकर हुई गद गद
जहानाबाद(फतेहपुर) स्पोर्ट स्टेडियम मुख्यालय में आयोजित दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह व जिला क्रीड़ा अधिकारी
अनुराग श्रीवास्तव ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।
इसके बाद खेल कूद प्रतियोगिताये प्रारम्भ हुई जूनियर बालिका वर्ग 400 मी0 दौड़ में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गाजीपुर
की क्षमा देवी प्रथम रही तथा लंबी कूद बालिका में बेराव की सोनी देवी प्रथम तथा गोला फेंक
बालिका में गुरवल की अंजली यादव प्रथम,तथा चक्का फेंक में बेराव की सोनी देवी प्रथम रही।
इसी प्रकार प्राथमिक स्तर की लम्बी कूद में रीना देवी प्रथम,
राधिका द्वितीय तथा शिवानी ने तृतीय स्थान हासिल किया प्रतियोगिता स्थल पर पेयजल व्यवस्था न होने के कारण प्रतिभागी छात्र छात्राएं इधर-उधर भटकते रहे पूरे मैदान में प्रतिभागी व शिक्षक अव्यवस्था के शिकार हुई इस अवसर पर बी ईओ मुख्यालय राकेश सचान बी ई बहुआ देवेंद्र कुमार, बी ई ओ हसवा मुक्तेश गुप्ता,जिला व्यायाम
शिक्षक दिलीप सिंह, व्यायाम शिक्षक सीमा सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे ।
400 मी0 दौड़ में गाजीपुर की क्षमा, चक्का फेंक में बेराव की सोनी,गोला फेंक में बिरवल की अंजली ने पहला स्थान पाकर हुई गद गद